- सरकार की आमद मरहबा,दिलदार की आमद मरहबा से गूंजा क्षेत्र
मेदिनीनगर (पलामू) :
मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश को ईद मिलादुन्नबी के रूप में अकीदतमंदों द्वारा मनाया.इस अवसर पर जगह- जगह जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. मेदिनीनगर शहर के छःहमुहान पर जब जुलूस पहुंची तो पहले से जुलूस के स्वागत को लेकर गुलमाने नियाजिया के तरफ से लंगर का आयोजन किया गया. ईद मिलादुन नबी के मौके पर गुलामने नियाजिया के तरफ से शरबत व नाश्ते का इंतजाम किया गया .मौके पर काफी संख्या में जुलूस में शामिल लोगों ने इसका लुफ्त उठाया.
मौके पर सदर अली राजा नियाजी,हसनैन नियाजी , अब्दुल हक शाह नियाजी, इमरान शाह नियाजी, मुमताज शाह नियाजी, शकील खान नियाजी , नसीम शाह नियाजी, जुनैद शाह नियाजी, रेहान खान, तारिक शाह मोहम्मद फराज, असीम शाह नियाजी, अशफाक शाह नियाजी, अबुल हसन शाह नियाजी, हाजी मुश्ताक शाह नियाजी, अनीश राईन शाह नियाजी, इस्लाम राईन नियाजी,गोल्डन शाह नियाजी, तारिक राईन नियाजी ,एंव कसिफ अली नियाजी समेत काफी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

