लातेहार में जेवर व्यवसायी से लगभग 7 लाख 50 हजार रुपए के जेवर की लूट

लातेहार (झारखंड)

जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी एक जेवर व्यवसायी के लगभग 7 लाख 50 हजार रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है.

दरअसल मनिका थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित जेवर दुकान के संचालक मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी दुकान आए और दुकान का ताला खोलने लगे. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन रात में महंगे जेवर लेकर वह घर चले जाते हैं और सुबह जेवर लेकर वापस दुकान आते हैं.
प्रतिदिन की भांति आज भी दुकान के महंगे जेवर अपने साथ झोले में लाए थे. झोला मोटरसाइकिल में ही टंगा हुआ था. दुकान का ताला खोलकर वह वापस मोटरसाइकिल की ओर मुड़े तो देखा कि जेवर से भरा झोला गायब है. इसके बाद उन्होंने हल्ला मचाया और खोजबीन आरंभ की परंतु जेवर का कोई पता नहीं चला.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी मामले की छानबीन

बाद में आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो उसमें साफ दिख रहा था कि एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और जेवर दुकानदार की मोटरसाइकिल पर रखे हुए जेवर से भरा झोला उठाकर भाग गए. इसके बाद दुकानदार ने मनिका थाना में जाकर मामले की लिखित शिकायत की. शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है.

थाना प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में दुकानदार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, पुलिस ने हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

Leave a Reply