मेदिनीनगर (पलामू)
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बाल संरक्षण इकाई,पलामू अंतर्गत नव नियुक्त कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान डीसी,डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान उपायुक्त ने सभी कर्मियों को बाल संरक्षण से जुड़ी प्रत्येक पहलू के बारे में अवगत कराया।इस दौरान उन्होंने सभी को
बाल संरक्षण कानूनों और नीतियों, बाल अधिकारों,बाल दुर्व्यवहार और उपेक्षा की पहचान और आपातकालीन स्थितियों में कैसे बाल संरक्षण करना है आदि विषयों पर विस्तृत पूर्वक जानकरी दी गयी।इसके अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने प्रायोजन योजना,बाल विवाह निषेध योजना,बाल श्रम उन्मूलन योजना,चाइल्ड हेल्पलाइन, किशोर न्याय बोर्ड,बाल कल्याण समिति के कार्यों से सभी को अवगत कराया।मौके पर उप विकास आयुक्त,सहायक समाहर्ता,सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत बाल संरक्षण इकाई से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।

