मेदिनीनगर (पलामू)
खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न रंग अबीर गुलाल लगा कर मनाया। बिती रात खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था।स्थानीय धर्मशाला रोड स्थित कावेरी रेस्टोरेंट में आयोजित होली मिलन समारोह में जैसे ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती वैसे ही खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों ने अबीर-गुलाल से एक दूसरे को सराबोर करते हुए इस जश्न को मनाया।
भारत के जितने के बाद एक से एक होली गीतों में खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य झुमते नजर आए।
खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन रजनीश सिंह ने कहा की ये जश्न की रात है।मंच के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सभी भारतवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने हमें गौरवान्वित महसूस कराया है।मंच के कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने कहा की सामाजिक जागरुकता के लिए संकल्पित यह मंच आज चैंपियन बनने पर अबीर-गुलाल उड़ा कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है।सह कोषाध्यक्ष रितेश कुमार टिंकू ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के सफल पराक्रम से हम सभी भारतीय आज गौरवान्वित हैं।इस दौरान स्थानीय कलाकार गुडडू व्यास के नेतृत्व में होली के पारंपरिक गीतों से पुरा इलाका होली मय हो गया।
इस दौरान मंच के सदस्य नवीन तिवारी,मनोज सिंह,अमर सहाय,टिंवकल गुप्ता,विनित सिंह,मिनी सिंह,गुरवीर सिंह गोलू,सिंटू सिंह,अमीत सिन्हा बिल्लू सिंह,लाल बाबू,डाक्टर विनित सिंह,प्रभात अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल,विजय प्रसाद,संकेत गुप्ता,विमल पाण्डेय,विकास सेठी,संतोष कुमार, मनीष ओझा,आनंद मोहन,हिमांशु शेखर,नीरज राज,कुणाल दारुका,बबलू चावला,विवेक सिंह राजपूत, पद्माकर वर्मा,वीर बहादुर सिंह,उत्तम सिंह,अनिमेष सिंह,चंदन पाल सिंह,शशिकांत आरडी, सहित कई सदस्य मौजूद थे।

