उत्पाद सिपाही बहाली में छात्र कर रहे हैं ताकत बढ़ाने वाली दवा का इस्तेमाल, जांच में जुटी पुलिस

मेदिनीनगर (पलामू)

उत्पाद सिपाही बहाली स्थल के अगल-बगल के दुकानों में पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस एवं प्रशासनिक टीम को आशंका है कि बहाली स्थल के पास दुकानों में ताकत बढ़ाने वाली दवा बेची जा रही है। पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर उत्पाद सिपाही बहाली के लिए दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन 6000 के करीब अभ्यर्थी बहाली में दौड़ लगा रहे हैं । पिछले तीन दिनों में बहाली के दौरान तीन अभ्यर्थियों की मौत हुई है। वहीं करीब 80 अभ्यर्थी बेहोश हुए हैं। पूरे मामले में जैप 4 के कमांडेंट सह बोर्ड के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पलामू पुलिस को पत्र भी लिखा था और दवा के बारे में आशंका जाहिर की थी। उन्होंने बहाली स्थल के पास दुकानों में जांच का भी आग्रह किया था।
पूरे मामले में पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की है। छापेमारी में मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस की टीम शामिल है। इस टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार चौधरी कर रहे हैं। मेदिनीनगर के शराब दुकानों में निगरानी बढ़ाई गई है। शराब दुकान के अगल-बगल पुलिस खरीदने वालो पर नजर रख रही है।
मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि उत्पाद सिपाही बहाली को लेकर किया कि हवाई अड्डा के अगल-बगल में छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। दुकानों के साथ-साथ संदिग्ध गति।विधि की भी जांच की जा रही है। पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली की प्रक्रिया आगामी नौ सितंबर तक चलेगी। पलामू पुलिस ने इस बाहरी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने को लेकर कृत संकल्पित है।

Leave a Reply