मेदिनीनगर (पलामू)
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को डीईजीएस/ई- ऑफिस यूआईडीएआई/एनआईसी/आधार संबंधी बैठक आयोजित की गयी।समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन का एक-एक कर जानकारी ली।इस दौरान सीएससी मैनेजर द्वारा निष्क्रिय सीएससी संचालकों का प्रशिक्षण आयोजित नहीं करने को लेकर सीएससी मैनेजर को फटकार लगायी गयी।डीआईओ रणवीर सिंह ने बताया कि पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में रामगढ़ प्रखंड में झारनेट स्थापित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।इसी तरह पीवीटीजी बहुल गांवों आधार संबंधी विशेष कैम्प के जरिये 79 नया पंजीकरण तथा 165 आधार अपडेट का कार्य कराया गया है।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बगैर इंटरनेट कनेक्टिविटी के कोई पंचायत न रहे यह सुनिश्चित होना चाहिये।इस दौरान डीसी ने प्रत्येक पंचायत में वी०एल०ई को अनिवार्य रूप से बैठने का भी निर्देश दिया।
सभी प्रमाणपत्रों को तय समय सीमा में निष्पादन करें:उपायुक्त
बैठक में उपायुक्त ने झारसेवा के तहत जारी होने वाले सभी तरह के प्रमाण पत्रों को तय समय सीमा में निष्पादन करने पर बल दिया।उन्होंने मैरेज प्रमाण पत्र के आवेदनों को रिजेक्ट होने के कारणों के विषय पर जानकारी ली।इसी तरह ई ग्रंथालय समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गयी।इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम,ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पंकज पांडेय,यूआईडी के डीपीओ समेत अन्य उपस्थित रहे।

