मनातू मे अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध कार्रवाई

मेदिनीनगर (पलामू)

पुलिस एवं वन विभाग, मनातू की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हुए मनातू थाना अंतर्गत ग्राम केदल के जंगली क्षेत्र में लगभग 08 एकड़ में फैली अफीम की फसल को ट्रैक्टर के माध्यम से नष्ट किया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देशानुसार की गई, जिसमें पुलिस एवं वन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर पूरी फसल को जमींदोज किया। अवैध मादक पदार्थों की खेती को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पलामू पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं अवैध नशे से संबंधित गतिविधियां संचालित हो रही हों तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply