विश्रामपुर (पलामू) :
रेहला संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज के सचिव डॉ शशि नाथ चौबे ने मंगलवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की.सचिव डॉ चौबे ने कुलपति को बुके देकर स्वागत किया.इस दौरान उन्होंने कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह को संत तुलसीदास कॉलेज आने का निमंत्रण दिया.जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया.श्री चौबे ने कुलपति से कॉलेज को और विकसित करने में सहयोग का आग्रह भी किया.उन्होंने कहा कि संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज को मॉडल कॉलेज के रूप में स्थापित करना है.जिसके लिये सभी का सहयोग जरूरी है.मौके पर बृजेश शुक्ला,कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक शशि रंजन सिंह भी मौजूद रहे.

