समाज सेवी ने अमानत नदी छठ घाट की कराई साफ-सफाई

पंडवा (पलामू)

अटूट आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। लोग इसकी तैयारी में भी लग चुके हैं। यह महापर्व पूरी नेम-निष्ठा के साथ मनाया जाता है। लोग अपने स्तर से इसकी तैयारी भी कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को कजरी के समाजसेवी प्रिय रंजन सिंह ने अमानत नदी पर बटसारा छठ घाट की साफ सफाई कराई। कहा की छठ महापर्व स्वच्छता का प्रतीक है। व्रती पूरे आस्था और विश्वास के साथ सूर्य उपासना का यह पर्व करते हैं। कहा की छठ घाट पर टेंट ,लाइट चेंजिंग रूम तथा गाड़ी पार्किंग करने की व्यवस्था कराई गई है ताकि किसी को भी कोई समस्या ना हो। इस मौके पर राजन सिंह, अशोक सिंह, मुन्ना सिंह,मंटू ठाकुर सहित दर्जनों उपस्थित थे।

Leave a Reply