मेदिनीनगर (पलामू)
जिला प्रशासन पलामू एवं लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के संयुक्त तत्वावधान में आज स्थानीय टाउन हॉल परिसर में हृदय रोग जागरूकता सेमिनार एवं सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिकों ने भाग लेकर प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अनुपम कुमार सिंह, झारखंड के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट सर्जन, ने हृदय रोग से बचाव के उपायों, शुरुआती लक्षणों की पहचान, खान-पान एवं परहेज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल भाषा में साझा कीं। हृदय रोग संबंधित उत्तर के साथ बहुत गहराई से समझने का प्रयास किया जो बहुत सही तरीके से हम जनता भी समझ सके!
वहीं डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ ने सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) की तकनीक को व्यवहारिक रूप से सभी प्रतिभागियों के सामने बहुत सहज तरीके से प्रदर्शित किया। साथ ही हृदय रोग से प्राथमिक बचाव हेतु एक किट का भी विमोचन किया जिसमें लक्षण पाए जाने पर इस दवा को देते हुए डॉक्टर के पास पहुंचने का प्रयास करना उचित होगा, दवा के उपयोग के तरीके भी लिफाफे पर छुपी हुई है इस प्राथमिक उपचार किट को सभी सरकारी संस्थाओं के कार्यालय में प्राथमिक उपचार किट के साथ रखने की सलाह भी दी!
डॉ. अभय कुमार ने बच्चों में होने वाले हृदय रोग, उनसे बचाव एवं सीपीआर के विशेष पहलुओं पर जानकारी दी, जो उपस्थित लोगों द्वारा अत्यंत सराहनीय रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मच के प्राचार्य डॉ. पि.एन. महतो तथा विशिष्ट अतिथियों — एन.डी.सी. नीरज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, डीएससी पलामू अनूप कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान एवं लायंस क्लब पदाधिकारियों — द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मासूम आर्ट शौकत चटर्जी एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत नाटक “हृदयाघात से सावधान” ने उपस्थित जनसमूह को जागरूक करते हुए गंभीर माहौल उत्पन्न कर दिया, जिसे सभी ने अत्यंत प्रभावशाली बताया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरव प्रकाश ने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल कर्मचारियों बल्कि विद्यार्थियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने आगे इस कार्यक्रम को विद्यालयों में भी विस्तार देने की बात कही।
डी .एश. ई. पलामू ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सेमिनार को काफी सराहा बताया यह एसएससी सेमिनार सरकारी पदाधिकारी कर्मचारियों के साथ आम एवं नागरिक क्यों के लिए भी बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा, एवं आगे भी अपने सहयोग देने की बात कही!
लायंस क्लब अध्यक्ष गुरबीर सिंह ने उपयुक्त पलामू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से यह कार्यक्रम इतने बड़े स्तर पर सफल हो सका।
कार्यक्रम का मंच संचालन निलेश चंद्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्वेता शेखर द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर लिली मिश्रा, डॉक्टर रवीश कुमार ,प्रियंका आनंद साहू, वरुण जायसवाल, मुकेश अग्रवाल, राघवेंद्र सिंह, फिरोज अंसारी, अनूप कुमार, मनोज सोनी, प्रमुख प्रियदर्शी, ऋषिकेश दुबे, श्रीकांत कुमार, आनंद वर्धन, डॉ. अमित कुमार एवं रंजीत मिश्रा सहित अनेक लायंस सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

