बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा : 6 और 11 नवंबर को मतदान, काउंटिंग 14 को

पटना (बिहार)

इंतजार की घड़ी खत्म हुई चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद बिहार चुनाव पहला चुनाव होगा, जिसमें 68.5 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए और 21.53 लाख नए नाम जोड़े गए. 14 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. SIR के बाद बिहार की मतदाता सूची से 68.5 लाख नाम हटाए गए और 21.53 लाख नए नाम जोड़े गए.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार में पांच साल बाद चुनाव हो रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग का काम दो मुख्य चरणों में होता है. पहला मतदाता सूची तैयार करना और दूसरा चुनाव कराना है.

Leave a Reply