अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन शाहपुर कमिटी के चुनाव को लेकर एक अहम बैठक संपन्न

मेदिनीनगर (पलामू)

अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन शाहपुर कमिटी के चुनाव को लेकर एक अहम बैठक अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन पलामू सदर जनाब मुस्तफा कमाल के नेतृत्व में शाहपुर स्थित शिवा बद्री रिसॉर्ट में किया गया,जिसमें जिला से चलकर आए सरपस्त एवं शाहपुर के सरपरस्त के द्वारा शाहपुर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के सदर,नायब सदर,सेक्रेट्री, नायब सेक्रेट्री एवं खजांची के होने वाले चुनाव के तारीखों का ऐलान किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि आने वाले 12 अक्टूबर को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन पलामू के नेतृत्व में शाहपुर दर्जी मोहल्ला में यह चुनाव आयोजित की जाएगी,साथ ही उम्मीदवारों के लिए नामांकन शुल्क भी तय किया जो निम्न प्रकार है सदर के उम्मीदवार के लिए 5100,सेक्रेट्री के उम्मीदवार के लिए 4100,नायब सदर,नायब सेक्रेट्री एवं खजांची के लिए 3100 रूपये की राशि तय की गई है,इस चुनाव में मतदान करने का अधिकार स्थानीय निवासियों का मान्य होगा,मतदान का समय दिन के 12 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक होगा साथ ही मतगणना भी उसी दिन की जाएगी एवं अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन पलामू जिला कमिटी के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 साल के लिए मान्य होगा,
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सन्नू सिद्दीकी, डाल्टनगंज के पूर्व जेनरल जिशान खान,अनवर अंसारी,जेनरल पिंटू राईन,मुन्ना खान,आसिफ राईन, इकबाल कुरैशी,पूर्व मुखिया इबरार रिजवी,अजीम अली,नेज़ाम सिद्दीकी,अजीम अली,डॉ MR बोबिन,सैयद नदीम,अब्दुल रहमान,भोला मंसूरी,धन्नू खान,आदिल कमाल,असगर अली,नेहाल कुरैशी,अकबर खान,जावेद अंसारी,अहमद राजा,सद्दाम खान,अजहर खान,मो.माजिद के साथ अंजुमन के जिला सोशल मीडिया प्रभारी मन्नू रिज़वान शामिल थे।

Leave a Reply