हरिहरगंज ( पलामू )
अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ पथरा ओपी पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब निर्माण के लिए भिंगो कर रखे गये जावा महुआ तथा निर्मित शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। इस संबंध में पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि रजवार गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 2 क्विंटल जावा महुआ तथा 20 लीटर निर्मित शराब बरामद किया गया। जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में जुड़े लोगों को पहचान की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा। वहीं इस कार्रवाई से अवैध शराब के धंधेबाजों में हड़कंप है। छापेमारी दल में पथरा ओपी प्रभारी के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।

