चैनपुर के लोकया मेंलक्ष्मी नारायण महायज्ञ 8 अक्टूबर से

मेदिनीनगर (पलामू )

चैनपुर प्रखण्ड के लोकया खेल के मैदान नगवा टोला में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है आठ अक्टूबर से तेरह अक्टूबर तक महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा । महायज्ञ के दौरान श्री श्री 1008 गंगा पुत्र त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज जो बक्सर से चलकर आये है उनके उपस्थिती में महायज्ञ की शुरुवात होगी । आपको बता दे कि महायज्ञ कमिटी के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन करके यह जानकारी दी गई कि लोकया खेल के मैदान में 16 मंडप 51 कुंडीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे कई प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता दीदी साध्वी सरस्वती ,गौरांगी गौरी, पंडित प्रदीप मिश्रा, कम्बल वाले बाबा,वेंकटेश प्रपनाचार्य जी महाराज शामिल होंगे । आठ अक्टूबर को सुबह कलश यात्रा के साथ महायज्ञ के शुरुवात होगी जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धलुओं को शामिल होने की आग्रह महायज्ञ कमिटी के द्वारा की गई है । वही रास लीला एवम झांकी का भी आयोजन किया जाएगा । महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष विधायक आलोक चौरसिया को बनाया गया है प्रेसवार्ता के दौरान महासचिव सुनील चौरसिया , सचिव साहिल चौरसिया कोषाध्यक्ष अमलेश विश्वकर्मा , भीष्म चौरसिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply