डीसी के नेतृत्व में अलग-अलग पदाधिकारियों ने किया जांच
खेतों पर आरी के रास्ते आंगनबाड़ी केंद्र अखौरी दीदरी 2 पहुंची डीसी, बच्चों से किया बात
मेदिनीनगर (पलाम)
जन वितरण प्रणाली के दुकानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा कहां किस चीज की कमी है,आमजनों या बच्चों को क्या समस्या है,इसका आकलन करने के उद्देश्य से जिले की उपायुक्त समीरा एस एवं जिला स्तरीय टीम के द्वारा अनोखे तरीके से शनिवार को लेस्लीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकानों तथा कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।इसके लिये बाकायदा जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया।उपायुक्त के नेतृत्व में टीम के सदस्य अपर समाहर्ता,छत्तरपुर एसडीएम,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,डीआरडीए निदेशक,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,लेस्लीगंज बीडीओ-सीओ सुबह 11 बजे लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे, यहां सभागर में डीसी ने टीम के सदस्यों संग बैठक कर किस पदाधिकारी को कौन सा जन वितरण प्रणाली दुकान का जांच करना है यह तय किया साथ ही सभी को जांच हेतु आंगनबाड़ी केंद्र भी अलॉट किया गया।इसके बाद सभी पदाधिकारी जांच हेतु अपने-अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े।
डीसी ने स्वयं अखौरी दीदरी 2,कुंबरबांध व भंडार टोला में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
उपायुक्त समीरा एस सांगबार पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र अखौरी दीदरी 2 पहुंची।केंद्र तक पहुंचने के लिए उन्हें खेत के आरी से होकर आना पड़ा।केंद्र पहुंचे के पश्चात उन्होंने सर्वप्रथम केंद्र तक सड़क क्यों नहीं है,क्या कारण है से संबंधित विषयों का आकलन किया।वहीं केंद्र में पढ़ रहे बच्चों से उनको दिए जाने वाले खाने की सामग्रियों के संबंध में जानकारी ली।वहीं बच्चों के वजन मापने के यंत्र में बैटरी नहीं पाया गया।बच्चों की उपस्थिति पंजी से मिलान कर पाया गया की औसतन इस केंद्र पर 7 से 9 बच्चे ही आते हैं लेकिन खाना 20 बच्चों का बनता है।इस विषय पर उन्होंने सेविका से जवाब तलब किया।यहां बच्चों द्वारा शौचालय का उपयोग नहीं होने का मामला प्रकाश में आया।इसी तरह केंद्र के समीप लगे चापानल के धस जाने से उसका उपयोग नहीं होने का मामला संज्ञान में आया।बच्चों द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रतिदिन अंडा नहीं दिया जाता है।इसके बाद उपायुक्त ने भण्डार टोला में सेविका सविता देवी के घर में संचालित हो रहे केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान तय समय से पहले ही बच्चों को छुट्टी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया।यहां डीसी ने सेविका को तय समय पर ही बच्चों को छुट्टी दिये जाने पर बल दिया।इसी तरह कुंवरबांध आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर बच्चों से वार्ता किया गया।यहां विभिन्न विषयों पर सेविका द्वारा बतायी गयी बातों और बच्चों के बातों में अंतर पाया गया।इस केंद्र पर सेविका द्वारा बच्चों के उपस्थिति पंजी को व्यवस्थित ढंग से संधारित नहीं किया जा रहा था।डीसी के साथ गये सदस्यों द्वारा सभी केंद्रों के विभिन्न बिंदुओं को नोट किया गया।
इन केंद्रों का किया गया निरीक्षण
आज हुए निरीक्षण में पूर्णाडीह पंचायत के नंदलाल राम,दिलीप कुमार गुप्ता एवं उजाला महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकानों के जांच किया गया।इसी तरह लेस्लीगंज पंचायत के ओम प्रकाश लाल,कुंदन कुमार एवं चेतना स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित दुकानों का निरीक्षण किया गया।सांगबार पंचायत के संजय कुमार सिंह,नारद मांझी व पूजा आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित दुकानों का जांच किया गया।वहीं कुन्द्री पंचायत में संजीव कुमार सिंह, जय माँ काली,एसएचसी व कुन्द्री स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित दुकानों का जांच किया गया।वहीं पूर्णाडीह के मुंदरिया,बसौरा व पूर्णाडीह आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया।इसी तरह लेस्लीगंज के लेस्लीगंज आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1,2 व 3 का जांच किया गया।वहीं संगबार पंचायत के दीदरी 1 व 2 और संगबार आंगनबाड़ी केंद्र का जांच किया गया।इसी तरह कुन्द्री पंचायत अंतर्गत कुन्द्री वन और टू आंगनबाड़ी केंद्र तथा कुन्द्री आंगनबाड़ी केंद्र का जांच किया गया।
जांच के पश्चात डीसी ने लेस्लीगंज ब्लॉक में सभी पदाधिकारियों संग बैठक कर जांच रिपोर्ट की समीक्षा की
जांच के पश्चात उपायुक्त समीरा एस द्वारा लेस्लीगंज ब्लॉक सभागार में जांच करने वाले सभी पदाधिकारियों संग बैठक किया गया।इस दौरान सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के जांच प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी।इस जांच अभियान का फाइनल प्रतिवेदन तैयार कर जन वितरण प्रणाली के दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन में भविष्य में महत्वपूर्ण निर्णय/बदलाव किया जायेगा।

