उपायुक्त ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए किया अपील

मेदिनीनगर (पलामू)

पलामू जिले में सांसद खेल महोत्सव 2025 के आयोजन की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। खेल के सफल आयोजन को लेकर पलामू उपायुक्त समीरा एस० ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया है।

उन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में मेदिनीनगर स्टेडियम एवं अन्य चयनित खेल मैदानों में किया जाएगा। सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रशासन के माध्यम से सूचित किया जाएगा ताकि वे प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकें।

ऑनलाइन पंजीकरण हेतु अधिकृत वेबसाइट
👉 https://sansadkhelmahotsav.in/open-registration

उपायुक्त समीरा एस० ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वे सभी विद्यालयों को तत्काल सूचना दें और अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कराएँ। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से भी इस महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।

खेल महोत्सव का उद्देश्य

सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी स्तर पर छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करना है। चयनित खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विजेताओं को प्रमाणपत्र, पदक एवं विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा, जिससे उन्हें खेल जगत में नई पहचान बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

इन खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से –

फुटबॉल

कराटे

गतका

हाफ मैराथन

बैडमिंटन

कबड्डी

वॉलीबाल

खो-खो

शामिल है।

Leave a Reply