सरकारी गाइड लाइन के अनुरूप दुर्गा पूजा महोत्सव मनाने का निर्णय
विश्रामपुर (पलामू)
विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस थाना में दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुयी.बैठक की अध्यक्षता विश्रामपुर एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी व संचालन युवा समाजसेवी राजन पांडेय ने किया.बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गापूजा महोत्सव को सरकारी गाइड लाइन के अनुरूप मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के मुख्य अतिथि एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने कहा कि अफवाह फैलाना कानूनन जुर्म है.कोई भी व्यक्ति अफवाह में न पड़े.हर सूचना पुलिस के साथ साझा करें.पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान पुलिस असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी.पूजा के दौरान पुलिस गस्त भी बढ़ा दी जायेगी.सीओ राकेश तिवारी ने कहा कि आपसी भाईचारे के बीच दुर्गा पूजा मनायें.वैसे भी मिलजुलकर मनाने से पर्व का महत्व और भी बढ़ जाता है.थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार दुबे ने सरकारी गाइड लाइन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये कहा कि शोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालें और कोई भी सूचना पुलिस के साथ साझा करें.बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव,गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रविंद्रनाथ उपाध्याय,नप के प्रथम अध्यक्ष देवनारायण सिंह,प्रथम उपाध्यक्ष अजय बक्सराय उर्फ बड़कू सिंह,इदरीश हवारी,विधायक प्रतिनिधि हेसामुद्दीन अंसारी,विजय कुमार रवि,संजय बैठा,निवर्तमान वार्ड पार्षद सुनील कुमार चौधरी,सलीमुद्दीन अंसारी,पंकज कुमार लाल,संजय ठाकुर,आजम सिद्दीकी,बिहारी लाल गुप्ता,राकेश केशरी,जयंत चौहान,दिलीप चंद्रवंशी,किरण देवी,बिनोद विश्वकर्मा, शमशेर अंसारी,शिवशंकर पासवान सहित दोनो समुदाय के लोग काफी संख्या में मौजूद थे.

