डीसी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न

मेदिनीनगर (पलामू)

उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई।बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं,खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग,श्रम,नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग,अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग,कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,पंचायती राज विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की।वित्तिय वर्ष 2024-25 के तहत अबुआ आवास की समीक्षा के दौरान पांडु और मेदिनीनगर में आवासों को पूर्ण करने में तेज़ी लाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में कुछ मामलों में ऑन स्पॉट संबंधित अधिकारियों संग वार्ता कर निकाला गया हल

बैठक में कई मामले जो बेहतर समन्वय नहीं स्थापित होने के कारण लंबित थे उनकी सूची बनाकर एक-एक कर सबकी समीक्षा की गयी।ऐसे कई मामलों को निपटाया गया।सतबरवा में बन रहे बीडीओ-सीओ के आवास में स्थान को लेकर विवाद था इस मामले पर संबंधित अभियंता को शुक्रवार को बीडीओ संग स्थल का विजिट कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिये गये।इसी तरह पाटन अंचल में बनने वाले एक आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर उसके पोषण क्षेत्र से जुड़े मामले का निपटारा किया गया।इसी तरह अन्य मामले जो भूमि विवाद के कारण फंसे थे,ऐसे सभी मामलों को संबंधित सीओ संग चर्चा किया गया।

विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और पारदर्शिता से ही बेहतर परिणाम संभव:उपायुक्त

बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी और आपसी समन्वय के माध्यम से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।विभागों के बीच समन्वय और पारदर्शिता से ही बेहतर परिणाम संभव हैं।उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं,जनसुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्थाओं और विशेष अभियानों की प्रगति नियमित रूप से रिपोर्ट करें साथ ही,आपसी संवाद और समस्या समाधान को प्राथमिकता देते हुए कार्य करें।बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,तीनों एसडीओ,अपर समाहर्ता,सहायक समाहर्ता,डीआरडीए निदेशक,अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी समेत विभिन्न बीडीओ-सीओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply