उपायुक्त व नगर आयुक्त से दुर्गा पूजा समितियों को समूचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग

मेदिनीनगर (पलामू)

श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति,पलामू के पदाधिकारी सोमवार को उपायुक्त पलामू समीरा एस,नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन व सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा से मिले। जिसमें शहर के सभी पूजा समितियों को समूचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के सवालों पर चर्चा हुई। महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी के साथ उपाध्यक्ष नवीन तिवारी,बीएम पाण्डेय,हरीशंकर सिंह,संजय राज,प्रेमशंकर गुप्ता,अजीत सिन्हा,विकास व मनीष वर्मन मौजूद थे।यह मुलाकात जो नवरात्र और दुर्गा पूजा के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा पर चर्चा हुई।पूजा पंडालों में बिजली, पानी,साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की चर्चा करते हुए विसर्जन के लिए निर्धारित मार्ग में आवश्यक व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करने की मांग की गई।बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा पूजा के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में जिला प्रशासन से सहयोग की मांग की गई।इस दौरान शहर में मांस मछली की दुकान व बेलवाटिका पूजा पंडाल के समीप खुले शराब दुकान को बंद कराने की मांग की गई।

Leave a Reply