तीन करोड़ 95 लाख 93 हजार 912 रुपए का मामला सेटल
मेदिनीनगर (पलामू)
झालसा के दिशा निर्देश व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दिवाकर पांडेय के देखरेख में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।लोक अदालत में 69 हजार227 मामले का निस्तारण किया गया। वहीं तीन करोड़ 95लाख 93 हजार912 रुपए का मामला सेटल हुआ ।राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले 15 पीठो का गठन किया गया था। इसमे 13 पीठ सिविल कोर्ट पलामू में बना था जबकि पीठ संख्या 14 हुसैनाबाद अनुमंडलीय कोर्ट के मामले का निस्तारण किया गया मामले का निस्तारण एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता व अधिवक्ता रामचंद्र सिंह कर रहे थे ।वही पीठ संख्या 15 में छतरपुर अनुमंडलीय न्यायालय से संबंधित मामले का निस्तारण अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार व अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्रा कर रहे थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि लिटीटिगेशन के 63 हजार401 मामले का निस्तारण किया गया। वहीं कोर्ट में लंबित पांच हजार 826 मामले का निस्तारण किया गया । प्री लिटीटिगेशन के मामले में एक करोड़ 13 लाख 90 हजार 670 रुपए का मामला सेटल हुआ।वही कोर्ट में लंबित केस में दो करोड़ 82 लाख तीन हजार 242 रुपये का मामला सेटल हुआ।मामले निस्तारण के लिए रिजर्व पीठ में जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नवम आभाष कुमार , व एसीजे एम,सुशीला सोरेंग को रिजर्व में को रखा गया था ।जबकि रिजर्व अधिवक्ता मे अजय कुमार पांडेय व संजीव सिंह को रखा गया था ।एक हेल्प डेस्क बनाया गया था ।जिसमें लोगों को मदद के लिए एक अधिवक्ता पुष्कर राज व एक पीएलभी कृपा शंकर दुबे को लगाया गया था। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास ,जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार ,द्वितीय प्रतीक चतुर्वेदी, तृतीय शंकर महाराज, चतुर्थ पवन कुमार, पंचम स्वेता ढींगरा,,षष्टम राजकुमार मिश्रा , अष्टम आयशा खान,नवम आभाष कुमार ,सीजेएम मनोरंजन कुमार,एसीजेएम सुशीला सोरेंग, एसडीजेएम कमल प्रकाश,रेलवे जे एम प्रज्ञेष निगम,, एस के गौतम,सोनम विश्नोई, , रविशंकर पांडेय,निशिकांत, निर्भय प्रकाश,शम्भू महतो,जे एम रश्मि चंदेल ,स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा अधिवक्ता बीना मिश्रा ,शशि भूषण ,हुसैन बारिश,लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चन्द्र सिंह , डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय,अधिवक्ता वीणा मिश्रा, ज्ञान प्रकाश, संतोष कुमार तिवारी, ,एल ए डी सी के असिस्टेंट वीर विक्रम वक्स राय, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा,कुमार शिवाजी सिंह , स्थाई लोक अदालत के सदस्य महिमा श्रीवास्तव, ,अधिवक्ता रामचंद्र सिंह, राकेश कुमार मिश्र,इन्सुरेंस कम्पनी के अधिवक्ता युदिष्ठिर गिरी,के अलावे बिभिन्न बैंक, वन विभाग, उत्पाद विभाग, बी एस एन एल, के अलावे दर्जनों विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

