विद्युत प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत

  • काफी दिनों से जर्जर तार बदलने की मांग कर रहे थे ग्रामीण, जर्जर तार की वजह से ही हुई घटना

विश्रामपुर (पलामू)

रेहला थाने क्षेत्र के केतात कला गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत गुरुवार को हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रह्लाद चौबे अपनी गायों को लेकर चराने जा रहे थे, तभी पहले से टूट कर गिरी बिजली की तार की चपेट एक गाय आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घाटी है। जर्जर पोल तार को बदलने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई है। वावजूद इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। श्री चौबे ने जर्जर तार पोल बदलने व पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply