उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में करमा एवं ईद मिलाद-उल-नबी के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु बैठक हुई संपन्न

आगामी करमा पर्व एवं ईद मिलाद-उल-नबी में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरी चौकसी रखें:–उपायुक्त

सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के साथ चौबीसों घंटे एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम:पुलिस अधीक्षक

लातेहार (झारखंड)

आगामी करमा पर्व एवं ईद मिलाद-उल-नबी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहने का निदेश दिया, ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों त्योहार मनाया जा सकें।
उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को आगामी करमा पर्व एवं ईद मिलाद-उल-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार तथा अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ को विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया।
आगे उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान यदि किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की गई, तो उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव ने आगामी त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी थाना स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी रखने का निर्देश दिया। उन्होने सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देशित किया कि विधि व्यवस्था को हर हाल में कायम करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती तेज करना है तथा सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहना है। साथ ही त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी संवेदनशील स्थलों की लगातार निगरानी रखने और उपद्रवियों से निपटने के लिए कारगर कदम उठाते हुए विधि-व्यवस्था को हर हाल में चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने किसी प्रकार की भी छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को अविलम्ब सूचना देने की बात कही।
आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह फैलाया जाता है, तो उस पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी कर रहा है।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सैय्यद रियाज अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ श्री बिपिन कुमार दुबे, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

Leave a Reply