हनुमान गढ़ी दुर्गा पूजा कमेटी गठित

पंडवा (पलामू)

पंडवा हनुमान गढी मे दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को ले शुक्रवार को रात हनुमान मंदिर पंडवा के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया । जिसमें पिटू प्रकाश को अध्यक्ष,हरिनंदन मेहता और अजित मेहता को उपाध्यक्ष, अमर प्रकाश को सचिव, विजय कांत वर्मा और अनुप मेहता को उप सचिव, विकास कुमार मेहता को कोषाध्यक्ष,मुकेश मेहता,साकेत, सुमंत को उप कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र मेहता, अनूप मेहता को संगठन मंत्री, नेपाल मेहता को महामंत्री , अविनाश मेहता, चंदेश्वर मेहता को संरक्षक, साहिल गुप्ता ,वीरेंद्र मेहता व श्याम किशोर मेहता को स्वागत मंत्री बनाया गया।

Leave a Reply