मेदिनीनगर (पलामू)
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में द कराटे अकादमी के परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों एवं अभिभावकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना था।
खेल और खिलाड़ियों के लिए फिटनेस सबसे अहम है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए जगन्नाथ प्रतिभा एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में मेदिनीनगर शहर के विख्यात चिकित्सकों की टीम ने खिलाड़ियों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया।
🩺 शिविर में मौजूद चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ
डॉ. पी. कुमार (जनरल फिजिशियन, डर्मेटोलॉजिस्ट एवं सेक्सोलॉजिस्ट), डॉ. सुधा कुमारी (डेंटल सर्जन), डॉ. प्रशांत कुमार (न्यूट्रिशनल कोच), सलीमा खातून (जी.एन.एम.), इंदु देवी (जी.एन.एम.) एवं विवेक कुमार (सहायक)।
सभी चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ ने खिलाड़ियों और अभिभावकों की जांच करते हुए स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव दिए।
इस अवसर पर जगन्नाथ प्रतिभा एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स ट्रस्ट के संस्थापक सुमित बर्मन ने कहा कि “स्वस्थ खिलाड़ी ही राष्ट्र का गौरव बनते हैं। हमारे खिलाड़ियों की बेहतरी और लंबे समय तक फिट रहने के लिए ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।”
🎤 मंच संचालन द्रोणाचार्य तीरंदाजी अकादमी के प्रशिक्षक अमरेश कुमार मेहता ने किया।
इस शिविर में कई खेल संघों के पदाधिकारी भी शामिल हुए जिनमें प्रमुख थे –
पलामू कबड्डी संघ के सचिव दीपक तिवारी
पलामू गतका संघ के सह सचिव दीपेन्द्र सिंह
धोनी क्रिकेट अकादमी के कोच मृत्युंजय कुमार
रविंद्र सिंह
कार्यक्रम में सैकड़ों खिलाड़ी एवं अभिभावक उत्साहपूर्वक शामिल हुए और निःशुल्क जांच का लाभ उठाया। खिलाड़ियों और उनके परिवारों ने इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताया।

