डीआईजी पहुंचे संत मरियम स्कूल,बच्चों को सभ्यता और संस्कृति का पढ़ाया पाठ

मेदिनीनगर (पलामू)

संत मरियम स्कूल के आवासीय परिसर मे डीआईजी नौशाद आलम ने बच्चों को सभ्यता और संस्कृति का पाठ पढ़ाया।

रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित रक्षाबंधन समारोह में पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। छात्रावास के बालिकाओं ने उन्हें राखी बांधा। साथ ही परिसर में मौजूद अन्य छात्रों को भी राखी बांधी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी ने कहा कि राखी के त्योहार में यह प्रण ले कि दूसरे की बहन को भी अपनी बहन के जैसा भाई के रूप में संरक्षण दे । किसी भी स्थिति में उनके फोटो का गलत उपयोग न करे। पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा न दे।
अपने संबोधन में नौशाद आलम ने कहा कि केवल उपहार देकर आप राखी की क़ीमत को नहीं चुका सकते है । बल्कि हम सभी को ऐसा सामाजिक वातावरण का निर्माण करना चाहिए जहां सभी लड़कियां सुरक्षित महसूस करे।

मौके पर चेयरमैन अविनाश देव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर समाल अहमद,प्राचार्य कुमार आदर्श, उत्कर्ष देव सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply