मेदिनीनगर (पलामू )
शहर के शिवाजी मैदान में मंगलवार को डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ किया गया । झारखंड मुक्ति मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने फीता काटकर डिजनीलैंड मेला का उदघाटन किया । उदघाटन के दौरान JMM जिला सचिव सानू सिद्दकी, मेयर प्रत्याशी ट्विंकल गुप्ता , ट्रैफिक प्रभारी सलाम अहमद मनोहर कुमार लाली,JMM नेता अशफर रब्बानी,जुगल किशोर चंद्रवंशी,भाजपा नेत्री रूपा सिंह, दीपू चौरसिया , दुर्गा जोहरी ,वार्ड पार्षद नवीन कुमार , मेला के संचालक,पवन गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल,कल्लू चंद्रवंशी, सूरज अगवाल समेत कई लोग मौजूद थे । आपको बता दे कि डिज्नीलैंड मेला आज से शुरू कर दिया गया है जो एक महीने तक लगातार चलेगी । मेला का समापन 10 सितंबर को किया जाएगा । डिज्नीलैंड मेला में टावर झूला, ब्रेक डांस, टोरा टोरी, रिजवी झूला,मौत का कुआ, नाव,जलपरी शो , समेत बच्चो के लिए तरह तरह के झूले लगाई गई है साथ ही मेला में लगभग 100 स्टॉल लगाए गए हैं जहाँ आवश्यकता की सभी समान समेत खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध है । वही सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेले कि निगरानी रखी जायेगी ।

