मेदिनीनगर (पलामू)
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को कौशल विकास अनुश्रवण एवं कार्यन्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी।समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीसी ने सरकारी कौशल विकास योजनाओं विशेष रूप से मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जागरूकता निर्माण के लिए विभिन्न विभागों के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक में उन्होंने स्थानीय प्लेसमेंट के अवसरों को बढ़ाने के लिए,उद्योगों से कार्यबल आवश्यकताओं और विशिष्ट कौशल आवश्यकताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक में कौशल विकास पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और बेहतर कार्यान्वयन के लिए रोडमैप तैयार करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों के प्रदर्शन का भी समीक्षा किया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,जिला नियोजन पदाधिकारी सह जिला कौशल पदाधिकारी धनंजय कुमार,सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी,यूएनडीपी प्रतिनिधि अभिषेक कश्यप समेत अन्य उपस्थित रहे।

