हरिहरगंज (पलामू)
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुशडीह तेंदुआ गांव स्थित आहर में सोमवार के अपराह्न करीब चार बजे दो बच्ची लक्ष्मण भुईयां की 14 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी तथा धीरज भुइयां की 11 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी डूब गई। घटना के बाद ग्रामीणों की सहायता से दोनों को स्थानीय सीएचसी लाया गया।

जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाo असदुल्लाह फैज ने लक्ष्मी कुमारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि सरस्वती कुमारी का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि गांव के अन्य बच्चों के साथ लक्ष्मी कुमारी व सरस्वती कुमारी आहर में स्नान करने गई थी। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गई। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर लोगों ने आहर से दोनों को बाहर निकाला। घटना के बाद मृतका की मां तथा अन्य परिजन रो रोकर बेसुध हो रहे थे। सूचना के बाद सीएचसी में पहुंचकर एसआई संतोष कुमार सिंह अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए हैं

