मेदिनीनगर (पलामू)
पलामू जिले के सात कराटेकारो ने गिरिडीह झारखंड में आयोजित प्रथम साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप में मजबूती व फुर्ती से साथ फाईट और काता करते हुए दो गोल्ड, सात सिल्वर,पाँच ब्राउज मेडल की जीत अपने नाम किया जिनका नाम इस प्रकार है, संत मरियम विधालय के रौनक कुमार फाईट में गोल्ड मेडल और काता में सिल्वर मेडल,अनिकेत कुमार फाईट में सिल्वर मेडल और काता में ब्राउज मेडल, युवराज कोरवा फाईट में सिल्वर मेडल और काता में ब्राउज मेडल एंव पलामू मिक़्सड मार्शल- आर्ट्स टाइगर्स एकेडमी के आकाँक्षा कुमारी फाईट में सिल्वर मेडल और काता में ब्राउज मेडल, मीरा मखारिया फाईट में सिल्वर मेडल और काता में ब्राउज मेडल,लाडली कुमारी फाईट में सिल्वर मेडलऔर काता में ब्राउज मेडल,डोली कुमारी फाईट में गोल्ड मेडल और काता में ब्राउज मेडल इत्यादि। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड फुनाकोशी शोतो-काँन कराटे आग्रानाईजेशन इंडिया के तत्वावधान में 18-19-20 अप्रैल को गिरिडीह टाउन हॉल में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भुटान, बंगलादेश, वर्मा, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया, इन्डोनेशिया इत्यादि देश के कराटेकार हिस्सा लिया । यह टीम मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के नेतृत्व में गिरिडीह गयी थी, जबकि टीम मैनेजर दिपक कुमार और गोल्डी कुमारी को नियुक्त किया गया था।