अंबा में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

हरिहरगंज (पलामू )

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत अंबा गांव के समीप देवी स्थान से आरईओ रोड तक रविवार को पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। हरिहरगंज – हुसैनाबाद के क्षेत्रीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव के निर्देश पर राजद प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने कई राजद और झामुमो के नेता और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विधिवत् पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर पथ निर्माण कार्य की आधारशिला रखी । मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने कहा कि सड़क के निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने जनहित में कार्य के संवेदक अजय कुमार सिंह से गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर बुधन सिंह यादव, महादेव यादव, हीरालाल यादव, राजकुमार पासवान,अतहर हुसैन , इंजीनियर संजय यादव,सूरज यादव, दीपक कुमार यादव, शिवपूजन मेहता, हरेंद्र यादव,कमेश शर्मा,अखलेश विश्वकर्मा, मुकेश मेहता,राजू मेहता, मिथलेश यादव, रामप्रसाद यादव, रविन्द्र कुमार,छोटेलाल गुप्ता, बबलू सिंह,प्रिंस सिंह, जोनी सिंह के अलावे कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply