बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को लगी गोली , अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुंबई

बॉलीवुड अभिनेता व शिवसेना के नेता गोविंदा गोली लगने से जख्मी हो गए हैं। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोविंदा को मंगलवार की सुबह गोली लगी घायल अवस्था में एक्टर को आईसीयू में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे. सुबह करीब 4.45 बजे में बाहर जाने से पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे.. इसी दौरान गलती से रिवॉल्वर से गोली चल गयी और उनके गोली उनके घुटनों के पास लग गयी. आनन-फानन में उनको मुंबई के सीआरआईटीआई अस्पताल ले जाया गया. गोविंदा को आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

Leave a Reply