हरिहरगंज (पलामू )
हरिहरगंज प्रखंड परिसर में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लगाए गए स्टॉल पर जमा किए। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट देने के लिए लगाया गया था। शिविर में सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया। जबकि वृद्धा पेंशन,शहरी पीएम आवास, गुरुजी क्रेडिट कार्ड सहित सभी विभागों से 592 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम में बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया,सीओ मनीष सिन्हा, प्रखंड प्रमुख कमला देवी, ब्लॉक कोर्डिनेटर प्रणव कुमार ने विभिन्न स्टॉल पर जाकर निरीक्षण किया। कार्यक्रम में मुखिया संदीप कुमार यादव, नीतू कुमारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, कांग्रेस नेता कृष्णनंदन कुमार सिंह, आवास कोर्डिनेटर अजीत कुमार, मोहन भुईयां,रामप्रसाद भुईयां ,रंजन मनोज, प्रधान सहायक सरजू बैगा, बिनू जायसवाल, इंद्रदेव राम, कपिल देव यादव,पप्पू गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

