रांची
12अभ्यार्थियों की मौत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड उत्पाद सिपाही बहाली की प्रक्रिया रोक दी गई थी। लेकिन नये नियमों के साथ 10 सितंबर से फिर से यह प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इस बात की जानकारी झारखंड पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर आरके मल्लिक ने संवाददाता सम्मेलन कर दी। उन्होंने बताया कि पलामू छोड़कर 6 केंद्रों पर बहाली प्रक्रिया के लिए 10 सितंबर से दौड़ शुरू की जायेगी। इन 6 केंद्रों में 3 सितंबर को होने वाली परीक्षा अब 10 और 11 सितंबर को प्रत्येक दिन 3-3 हजार की दर होगी। वहीं इन केंद्रों पर 4 सितंबर को होने वाली परीक्षा अब 12 और 13 सितंबर को होगी। हर दिन 3-3 हजार की दर अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। वहीं पलामू के बचे हुये अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा 3 से 9 सितंबर के बीच थी, उन्हें उक्त 6 केंद्रों में बांटा जायेगा और 19 और 20 सितंबर को इनकी परीक्षा ली जायेगी। जल्द ही JPSC इनके लिए नया एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडीजी हेडक्वार्टर ने बताया कि छह केंद्रों में लगाये गये बहाली कैंपों में ऑक्सीजन और बी पी नापने की पर्याप्त
मशीनें लगाई गई हैं। जिससे किसी भी अभ्यर्थी को दौड़ से पहले थोड़ी भी तबीयत खराब लगे तो तुरंत उसकी जांच की जाएगी । अभ्यर्थियों की सुविधा के अनुसार कैम्प में हर तरह की व्यवस्था की गई हैं

