सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा: डॉ प्रवीण

लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के प्रस्तावित सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम को ले कर आम लोगों में बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिद्धार्थ ने बताया कि 7 सितम्बर को होने वाले गोल्डन ऑवर इन ट्रॉमा एवं सीपीआर कैम्प के लिए सभी विभाग, बहुत सारे स्कूलों और समाज के विभिन्न तबकों की ओर से जानकारी मांगी जा रही है।

अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिद्धार्थ ने बताया कि इस गोल्डन ऑवर ट्रॉमा एवं सीपीआर कैम्प में पलामू जिला प्रशासन और पुलिसबल के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा स्कूलों के वार्डन और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त पलामू श्री शशि रंजन एवं विशिष्ट अतिथि आरक्षी अधीक्षक पलामू श्रीमती रेशमा रिमिशन, श्री भोर सिंह यादव( आईएएस ) मो फ़ैज़ अहमद (आईएएस) डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर एवं सिविल सर्जन पलामू रहेंगे

डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि कैम्प का आयोजन आगामी 7 सितंबर को होने वाले कैंप प्रति बढ़ती दिलचस्पी एवं भागीदारों संख्या को देखते हुए उपायुक्त पलामू के निर्देशन पर शहर के टाउन हॉल में करना निश्चित हुआ है।

सीपीआर की आम जीवन में उपयोगिता को रेखांकित करते हुए डॉ प्रवीण सिद्धार्थ ने बताया कि अक्सर बुजुर्ग, दिल के मरीज या दुर्घटनाओं के शिकार लोग जानकारी के अभाव में दम तोड़ देते हैं जिन्हें आसानी से बचाया जा सकता है।

“किसी दुर्घटना या बेहोसी की स्थिति में दिल की धड़कन रुक सकती है। गोल्डन ऑवर ट्रॉमा के दौरान कई बार सीपीआर के जरिए कृत्रिम सांस दे कर या दिल की धड़कन को दुबारा हाथ से धक्का दे कर चालू किया जा सकता है। मेडिकल साइंस में इस प्रक्रिया को जीवन रक्षक प्रणाली के रूप में मान्यता प्राप्त है। लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के इस सीपीआर कैम्प को आयोजित करने के पीछे उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग ख़ास करके पुलिसबल के जवान, स्कूलों के लोग इस विधि को सीख सकें ताकि किसी इमरजेंसी में प्रभावित व्यक्ति की जान बचाई जा सके।”

डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि डॉक्टरों की पूरी टीम जिसमें उनके अलावा डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ गौरव विशाल, डॉ रविश कुमार, डॉ अभय कुमार, डॉ उदय सिंह, डॉ अमित डॉ निशांत कुमार कुमार आदि शामिल हैं, कैम्प के लिए तैनात रहेगी। कई डेस्क बनाये जाएंगे जिस पर नकली मानव शरीर के माध्यम से शामिल लोगों को सीपीआर की ट्रेनिंग दी जाएगी। कैंप संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply