झारखंड में सबसे निकम्मी सरकार है हेमंत की सरकार‌, बाबूलाल

मेदिनीनगर (पलामू )

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने सोमवार को मेदीनीनगर परिसदन भवन में प्रेसवार्ता की। उन्होंने ने कहा कि झारखण्ड में सबसे निकम्मी सरकार है हेमंत की सरकार‌। विधानसभा सभा चुनाव को लेकर उत्पाद पुलिस की कर रही है बहाली। वहीं झारखण्ड पुलिस की बहाली होने जा रही है। सरकार इसके जरिए वोट बैंक बढ़ाने के उपाय मे लगी है। कहा कि हेमंत की सरकार उत्पाद सिपाही की बहाली मे अभ्यर्थीयो की मौत का जिम्मेवार है यदि कोई है तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। वोट बैंक के चककर में नौजवानो की जान ले रही है। कहा कि मंईया योजना को बैन करने को लेकर लोगों ने आदमी कोर्ट में पीआईएल दर्ज किया है। सरकार कहती हैं कि भाजपा के लोगो नें कोर्ट मे जाकर पीआईएल दर्ज किया है।झारखण्ड की जनता हेमंत सरकार की काम काज से पूरी तरह त्रस्त है । इस भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

Leave a Reply