बालू का अवैध खनन व परिवहन कार्य में संलिप्त दो चालक को किया गया गिरफ्तार

नौगढ़ा ओपी में ट्रैक्टर को जप्त करते हुए ट्रैक्टर मालिक पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी

विश्रामपुर (पलामू)

बालू के अवैध खनन व परिवहन कार्य में संलिप्त एक ट्रैक्टर को विश्रामपुर अंचलाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा शुक्रवार की रात जप्त किया गया। वहीं परिवहन कार्य में लगे दो चालक संतोष व रंधीर को नौगढ़ा ओपी के हवाले किया गया। जहां नौगढ़ा ओपी प्रभारी अनिल यादव के द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि गाड़ी मालिक निर्मल सिंह के विरुद्ध अंचलाधिकारी के द्वारा अवैध बालू उत्खनन,परिवहन करने, सरकारी काम में बाधा डालने व सरकारी कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर नौगढ़ा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात अंचलाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा लालगढ़ कोयल नदी से अवैध बालू खनन और परिवहन को ले छापेमारी की गई। लालगढ़ स्टेशन के निकट एक ट्रैक्टर को आते देखा। जिसे रोककर जानकारी लेना चाहा। जहां चालक के द्वारा गाड़ी मालिक व कोयल नदी से बालू उठाव संबंधी जानकारी दी। वहीं अंचलाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद सहित अन्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

Leave a Reply