हरिहरगंज में विधिक सेवा सह शक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन

हरिहरगंज (पलामू )

हरिहरगंज प्रखंड सभागार में रविवार को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वृद्धा पेंशन, स्वामी विवेकानंद दिव्यांग पेंशन, दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, किसानों में नैनो यूरिया, पीडीएस लाभुको में झोला, कैलेंडर, छात्रों में साइकिल, सखी मंडल के महिला समूहो में 20 लाख रुपए का चेक वितरण योजना सहित केंद्र और राज्य सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभूको को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। मौके पर अधिकारियों ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को हर संभव मदद करने के लिए सरकार हमेशा तत्पर है । अन्य अतिथियों ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही लोककल्याणकारी योजनाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर ब्लॉक नाजिर ब्रजेश कुमार जेएसएलपीएस के ब्लॉक बीपीएम मुकेश कुमार, प्रधान सहायक सरजू बैगा ,कल्याण पदाधिकारी निरंजन सिंह महिला पर्यवेक्षिका सुमित्रा कुमारी,पारसनाथ, मनोज रंजन सहित कई लाभुक मौजूद थे।

Leave a Reply