किसान ब्रिगेड कोर कमेटी का बैठक संपन्न

किसान महापंचायत को सफल बनाने पर हुई चर्चा

हरिहरगंज (पलामू):

न्यू सब्जी बाजार स्थित नयन होटल में रविवार को किसान ब्रिगेड हरिहरगंज एवं पिपरा प्रखंड इकाई के तत्वावधान में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान तथा संचालन पिपरा प्रखंड अध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने किया। इस बैठक में दोनों प्रखंड के सभी पंचायत प्रभारियों ने भाग लिया और बारी बारी से अपने विचारों को रखा। अध्यक्षता करते हुए विनोद पासवान ने कहा कि यह बैठक किसान महापंचायत के सफल आयोजन पर विचार विमर्श करने लिए किया गया है। इसलिए आप सभी पूरी ईमानदारी ऊर्जा और जोश के साथ दिए गए दायित्व का निर्वहन करें। अपने संबोधन के दौरान किसान ब्रिगेड संरक्षक कर्नल डॉo संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज पलामू जिला सहित पूरे हुसैनाबाद विधानसभा के किसान खेती बारी छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। इनका सूध लेने वाला कोई नहीं है। किसान ब्रिगेड किसानों के हितैषी संगठन है और किसान हित की लड़ाई विगत कई वर्षो से लड़ रही है। जनता वर्तमान में भूमि गड़बड़ी,100 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिलना, बालू की समस्या, अवैध खनन, पेयजल, सरकारी कार्यालयों में फैला भ्रष्टाचार जैसे विभिन्न समस्याओं से जूझ रही हैं। इन समस्याओं के निराकरण हेतु आगामी 19 जून को किसान ब्रिगेड ने किसान महापंचायत का आयोजन किया है। उन्होंने 19 जून को हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड से अधिक संख्या में लोगों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय मैदान पहुंचने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि एकीकृत बिहार झारखंड शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने किसानों के लड़ाई में अपना योगदान देने का ऐलान किया और लोगों से बड़ी संख्या में इस मुहिम में जुड़ कर किसान ब्रिगेड को समर्थन करने का अनुरोध किया। आपका शक्ति प्रदर्शन और एकजुटता ही सरकार को हमारी मांगे पूरा करने पर विवश करेगी। बैठक में समाजसेवी राजीव रंजन, पंसस सतेन्द्र भुईयां, लक्ष्मण चन्द्रवंशी रघुनंदन साव अनिल रजक शम्भू सिंह शंकर चौधरी ,प्रभु रजवार, सुनील यादव विनय राम ओमप्रकाश कुमार व अनिल रजक दूर्गा कुंअर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply