क्रिकेट खेल रहे दो बच्चो के बीच हुई खूनी संघर्ष में तीन घायल

विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज को किया गया रेफर

विश्रामपुर (पलामू)

क्रिकेट खेल रहे दो बच्चों के बीच हुई मामूली विवाद खूनी संघर्ष का खेल बन गया। जिसमें एक बच्चे के पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 11 वर्षीय गोलू कुमार, 19 वर्षीय सुनैना कुमारी व 37 वर्षीय सुषमा देवी का नाम शामिल है। सभी रेहला थाना क्षेत्र के डंडिला कला के रहने वाले हैं। सभी घायलों का विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनीना नगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। घटना गुरुवार देर रात की बताई जाती है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम क्रिकेट खेलने के क्रम में दो बच्चे गोलू व राजा किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। वहीं दूसरे पक्ष के बच्चा राजा के बड़े भाई व परिजनों ने बिना जाने मार पीट शुरू कर दिया। जिसमे पहले पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज को ले जाया गया। जहां ड्रेसर आदित्य कुमार, राजन बहेलिया सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों ने घायलों का इलाज किया। वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहीं घायल गोलू कुमार के परिजनों के द्वारा घटना की शिकायत रेहला थाना में की गई है।

Leave a Reply