भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन की अपील

हरिहरगंज (पलामू ):

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हरिहरगंज प्रखंड के अंबा, अरुआ खुर्द कोइरी बिगहा, पिपरा प्रखंड के तरवन कला, गहोरा बभंडी आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से पलामू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील किया। इस दौरान राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति कर रहा है। नरेंद्र मोदी भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने में लगे हुए हैं। जनसंपर्क अभियान में गोपाल मेहता, श्यामलाल मेहता, मनोज मेहता, दिनेश पासवान, सुनील विश्वकर्मा, दशरथ मेहता, अक्षय मेहता, कृष्णा चौधरी, सुबोध मेहता, विनय मेहता, पूर्व मुखिया अवधेश मेहता, राजेश रंजन मिश्रा, विजय प्रजापति, विकास पासवान, सूरज कुमार, अरुंजय कुमार, विकास कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply