अलग- अलग मामले के 4 फरार वारांटी गिरफ्तार,भेजे गए जेल

हरिहरगंज (पलामू) :

18 वीं लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पलामू रिष्मा रमेशन के निर्देश पर लंबित वारंट के निष्पादन के दौरान अलग-अलग मामले में फरार चल रहे चार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि इसमें सूरज कुमार, राजीव प्रजापति, रामप्यारे प्रजापति तीनों पिता कुलदीप प्रजापति ग्राम शिकारपुर निवासी के अलावे भांवर गांव निवासी युगल यादव के पुत्र संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और निर्भीक लोकसभा चुनाव कराने को लेकर सभी असामाजिक तत्वों और आपराधिक चरित्र के व्यक्तियों पर पुलिस की कड़ी नजर है।

Leave a Reply