लातेहार (पलामू)
लातेहार सदर प्रखंड के आरागुंडी पंचायत के पूर्व उप मुखिया संजय उरांव जो आज खेती गिरस्ती कर अच्छे तरीके से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं ।यहां तक की 10 परिवार को रोजगार देने का भी काम कर रहे हैं आपको बता दे की पूर्व उप मुखिया संजय उरांव जो इस बार मुखिया का भी चुनाव लड़ चुके हैं । 100 भोट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।उसके बावजूद भी उन्होंने अपने हौसले को कमजोर नहीं होने दिया और मेहनत कर आज दो एकड़ जमीन में अनेकों प्रकार के सब्जियां उगा कर अपने और अपने परिवार का जीविका अच्छे तरीके से चला रहे हैं वही संजय उरांव ने कहा कि चुनाव हारने के बाद हम काफी चिंतित हो गए थे इसके बाद गांव के ही बुजुर्गों ने हौसला बढ़ाया और गांव में ही खेती करने की सलाह दी । उनके दिखाएं मार्ग पर हम चलकर गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन देने के लिए बात कि। मेरी बातों को समझने के बाद उन्होंने अपना जमीन में खेती करने के लिए दिया और आज हम 5 एकड़ जमीन में अनेकों प्रकार की सब्जियां उगा रहे हैं आज स्थिति ऐसी है कि हमको किसी के सामने हाथ फैलाने की कोई जरूरत नहीं पड़ रही है और हम सब्जी बेचकर अच्छे से अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं। अभी फिलहाल ही एक क्विंटल खीरा बेचकर हमने ₹10000 की आमदनी की जबकि अनेकों सब्जियां अभी तैयार हो चुकी है और हम उन्हें भी बाजार में बेचकर अच्छे आमदनी की कमाई करेंगे आगे उन्होंने कहा कि बुजुर्गों ने कहा था कि करो सरकारी ना तो बैचौ तरकारी जिसका फार्मूला हमें आज भी याद है और उन्हीं बुजुर्गों के दिखाएं मार्ग पर चलकर हम खेती करने का फैसला किया जिसका नतीजा है कि आज हम बहुत खुश हैं और 10 परिवार को हम स्वयं रोजगार देने का भी काम कर रहे हैं

