मेदिनीनगर (पलामू)
लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के बैनर तले आयोजित वाकाथन ने आज रविवार को शमा बांध दिया। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय से चल कर पुलिस लाइन स्टेडियम तक चले इस वाक में शहर से गणमान्य लोगों, समाजसेवियों और सैकड़ो आम नागरिकों के अलावा भारी संख्या में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भरपूर उत्साह के साथ भाग लिया।
सुबह करीब सात बजे समाहरणालय परिसर में नगर आयुक्त, मोहम्मद जावेद हुसैन, ट्रेनी आईएएस रवि आनंद ,एन डीसी पलामू और सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस वाकाथन की शुरुआत की।
राष्ट्रगान के साथ ही लोगों, विभिन्न संस्थाओं के सदस्य और हजारों स्कूली बच्चों के जत्थे अपने बैनर लिए शहीद चौक, छह मुहान, थाना रोड़, शहीद भगत सिंह चौक, साहित्य समाज चौक, निर्मला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल होते हुए पुलिस लाइन स्टेडियम में जा कर एकत्रित हुए।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में आम लोग स्कूली बच्चों के साथ कदमताल मिला कर करीब 4 किलोमीटर लंबा रास्ता तय किया।
इस वाकाथन का मुख्य आकर्षण बच्चों का स्केटिंग ग्रुप रहा जो कि रास्ते भर पूरे जत्थे के आगे उनका नेतृत्व करता हुआ चल रहा था। साथ ही उत्प्रेरक संगीत भी रास्ते में बजाया जाता रहा था जिसकी धुन पर लोग थिरकते हुए आगे बढ़ते रहे।
बच्चों ने बड़ी संख्या में पोस्टर भी बना रखे थे जिसमें डायबिटीज के कारण और उससे बचाव के तरीकों के बारे में आकर्षक स्लोगन लिखे हुए थे।
लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिद्धार्थ के नेतृत्व में इस वाकाथन का थीम मधुमेह या डायबिटीज के खिलाफ जागरूकता पैदा करना रखा गया था जिसमें कि स्कूली बच्चो को भी जोड़ा गया। डॉ प्रवीण सिद्धार्थ ने इस आईडिया के बारे में बताते हुए कहा कि आजकल डायबिटीज उम्र से जुड़ी बीमारी नहीं रह गई है और हमारी बदलती दिनचर्या ने इस बीमारी को एक गंभीर रूप दे दिया है। साथ ही बच्चे जब स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे तो एक तो आने वाली पीढ़ी पहले से ही इस बीमारी जो कि अब महामारी का रूप ले चुकी है, के खिलाफ तैयार होगी और दूसरे वो बच्चे अपने अभिभावकों और परिवार के अन्य सदस्यों को भी एक स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
मौके पर अपने उद्बोधन में नगर आयुक्त ने बच्चों और सभी उपस्थित नागरिकों का आव्हान किया कि वो सभी सात दिनों का चैलेंज ले जिसके दौरान वो ये प्रण करें कि कुछ भी अस्वस्थ करने वाला जंक फूड नहीं खाएंगे और कुछ घंटे ही सही शरीरिक व्यायाम करेंगे। उन्होंने कहा कि एकबार शुरुआत करने से लोगों को इसकी आदत हो जाएगी।
सिविल सर्जन अनिल सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी जिससे कि उनका पूरा परिवार और धीरे धीरे पूरा समाज मधुमेह और दूसरी जीवनशैली संबंधी बीमारियों से छुटकारा पाने में कामयाब होगा।
वाकाथन के समापन पर एक लकी ड्रा भी निकाला गया जिसमें करीब दस विजेताओं को गिफ्ट हैंपर दिए गए। विभिन्न प्रायोजकों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए बिस्किट के पैकेट और ओआरएस का पेय बांटा गया। विनायक हॉस्पिटल ने सभी लोगों के लिए मुफ्त मधुमेह जाँच की व्यवस्था की थी।
इस कार्यक्रम का संचालन निलेश चंद्र ने किया ,
इस कार्यक्रम के स्पॉन्सर के रूप में श्री राम नरेश सोनी, डॉक्टर गौरव विशाल डॉ अभय कुमार लायन अनूप कुमार मनोज कुमार सोनी रांची टेंट हाउस एवं अनमोल बिस्कुट रहे
वकाथन में लायंस क्लब डाल्टेनगंज से लायन इंद्रजीत सिंह लायन वीन कुमार गुप्ता, लायन पीयूष तुलस्यान एवं फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन से चित्तेश मिश्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका लायन डॉक्टर उदय कुमार सिंह ,डॉक्टर निशांत कुमार ,डॉक्टर रवीश कुमार ,एडवोकेट लिली मिश्रा अनुराधा मिश्रा ,पुष्पा चंद्र ,रंजन अग्रवाल, सचिव अमुख प्रियदर्शी ,राघवेंद्र सिंह नवीन पांडे ,परिमल प्रसून ऋषिकेश दुबे गुरबीर सिंह रितेश कुमार , फिरोजुद्दीन अंसारी एवं रंजीत कुमार मिश्रा के साथ, लोटस अकैडमी स्कूल ,ग्रीन वैली स्कूल , पब्लिक स्कूल विमला पांडे ज्ञान निकेतन, गुरुकुलम विद्यालय, चिल्ड्रन पैराडाइस, संत मरियम स्कूल एवं योगा टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

