हरिहरगंज ( पलामू )
बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के खाप कटैया पैक्स व आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र अररूआ स्थित खाद की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पैक्स व खाद की दुकान पर उपलब्ध यूरिया का मिलान किया । तथा इपॉस मशीन के माध्यम से बिक्री का सत्यापन किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सभी वैसे प्रतिष्ठान जहां खाद प्राप्त हो रहे हैं । वहां प्रतिदिन खाद की बिक्री का तथा बचे हुए स्टॉक का लेखा-जोखा संधारित किया जा रहा है । ताकि कृत्रिम रूप से बाजार में खाद की कमी न की जा सके । और किसानों को सुलभता से उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 7 पैक्स में खाद का उठाव किया जाना है। इसमें अब तक 3 पैक्स में ही खाद का उठाव किया गया है। उन्होंने शेष सभी संबंधित पैक्स अध्यक्ष को शीघ्र ही खाद उठाव करने को लेकर निर्देशित किया है। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मौजूद थे।

