मेदिनीनगर (पलामू)
मेदिनीनगर शहर के छः मुहान के पास ट्रैफिक प्रभारी सलाम अहमद के नेतृत्व में चार पहिया वहान एवं दोपहिया गाड़ियों का जांच किया गया जांच के क्रम में दोपहिया वाहन के कुछ चालक , बगैर हेलमेट, तथा बगैर लाइसेंस तथा के थे जिसमें से 11 दुपहिया वाहन गाड़ियो को जप्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। जिसे जिला परिवहन कार्यालय पलामू चलान फाइन हेतु भेजा गया है। जिला परिवहन कार्यालय पलामू से 12 दोपहिया मोटरसाइकिल गाड़ियों का चलान फाइन राशि 16,000 रुपया आया है ।टोटल 16,000 रुपया का चलान फाइन राशि का कगजात आया है ।

