विद्या भारती संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जपला में विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ

मेदिनीनगर (पलामू )

हुसैनाबाद विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित विद्या भारती संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जपला में विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इसमें संस्कृति ज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, वैदिक गणित, संगणक, कथा वाचन, कथा कथन, मूर्तिकला एवं आचार्य पत्र वाचन जैसे विषयों पर प्रतियोगिताएं हुईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी हुसैनाबाद अनंत कुमार झा, विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. शिव प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र कुमार चंदेल, सचिव राकेश तिवारी, सतीश सिंह, आलोक कुमार,प्रधानाचार्य कुशजी पाण्डेय, विश्वजीत चौबे, राहुल सिंह एवं प्रभारी प्रधानाचार्य अखिलेश विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Leave a Reply