पलामू में पहली बार फाइलेरिया उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

मेदिनीनगर (पलामू)

पलामू जिले के मेदिनीनगर प्रखंड के सर्वाधिक फाइलेरिया-ग्रसित क्षेत्र सुहा गोदाम स्थित शिव मंदिर में पहली बार फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाले एमडीए-आईडीए अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन जिला जनसंपर्क विभाग एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से किया गया।

इस अवसर पर मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा “हाथी का पैर” नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के लेखक एवं निर्देशक सैकत चटर्जी थे। इसमें कोमल कली की भूमिका मुनमुन चक्रवर्ती और प्रकाश की भूमिका अमर कुमार भांजा ने निभाई, जबकि अन्य भूमिकाओं में सैकत चटर्जी और कनकलता तिर्की शामिल रहे। सहयोगी कलाकारों के रूप में सोनू विश्वकर्मा और प्रकाश ठाकुर ने अहम योगदान दिया।

यह आयोजन जिले के लिए एक ऐतिहासिक पहल और अंतरविभागीय समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण साबित हुआ। नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को एमडीए-आईडीए अभियान में दी जाने वाली दवा का सेवन करने हेतु जागरूक किया गया और सभी से इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

कई चुनौतियों और अंतिम समय में आए अस्वीकरणों के बावजूद पिरामल फाउंडेशन ने इसे संभव बनाया। इस अवसर पर माननीय जिला चिकित्सा प्रभारी, डीएमओ सर और वीबीडीसी कंसल्टेंट के अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। वहीं सुहा पंचायत की जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी दीदीयों (जीसीआरपी- सरिता देवी, तारा देवी, बीडीएसपी- संगीता देवी, सीआरपी- शांति देवी व प्रतिमा देवी) के सक्रिय सहयोग से समुदाय की भागीदारी और स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकी।

कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पिरामल फाउंडेशन की ओर से डॉ. इंद्रनाथ बनर्जी तथा जिला स्तरीय टीम की उपस्थिति ने इसे और सफल बनाया। इसके अलावा जिला FLA प्रिंस कुमार, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय स्वास्थ्यकर्मी धीरज कुमार, संतोष कुमार, संजू देवी और अन्य ने भी सक्रिय योगदान दिया।

इस प्रकार सभी बाधाओं को पार करते हुए पलामू ने चुनौतियों को सफलता में बदलने का एक नया इतिहास रचा।

Leave a Reply