यादव महासभा ने कथावाचक के साथ अमानवीय कृत्य पर जताया विरोध

हरिहरगंज ( पलामू )

मोतीराज इंटर कालेज के प्रांगण में बुधवार को अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रखंड अध्यक्ष इंजीनियर संजय यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में बीते दिनों उत्तर प्रदेश के इटावा में कथित यादव कथावाचक के साथ हुए अमानवीय कृत्य पर लोगों ने कड़ी निंदा की । तथा आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की । उक्त प्रकरण से आक्रोशित यादव महासभा की बैठक में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि पीड़ित व्यक्तियों को न्याय मिल सके और सभी को बिना किसी जातिगत भेदभाव के साथ सम्मान और गरिमा से जीने का अधिकार सुनिश्चित हो सके। वहीं लोगों ने पाखंडवाद से मुक्ति और शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए समाज की एकजुटता का संकल्प लिया । बैठक में मार्गदर्शन मंडल के सदस्य बुधन सिंह यादव,रामजतन यादव, योगेन्द्र यादव के अलावे महेंद्र यादव,दीपक यादव,नरेश यादव,मलू यादव,ललन यादव,कपिल यादव, राजेन्द्र,सुबोध, चंदन,पवन, सिकंदर, शिवनाथ, कमलेश, सुशील,धिरेन्द्र सहित बड़ी संख्या में यादव महासभा के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply