मेदिनीनगर (पलामू)
नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में संत मरियम विद्यालय के तीन प्रतिभाशाली बाल कराटेकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में ओम प्रकाश और शुभम कुमार सिंह ने अपने-अपने भार वर्ग में शानदार फाइट करते हुए स्वर्ण पदक जीते, जबकि आकांक्षा कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता नेपाल शोतो-कान कराटे डू एसोसिएशन के तत्वावधान में 25-26 मई को गोरखनेश्वर इंडोर स्टेडियम, काठमांडू में आयोजित की गई थी। इसमें 15 देशों के कराटे खिलाड़ी भाग लेने नेपाल पहुंचे थे, जिनमें नेपाल, थाईलैंड, भूटान सहित कई देशों के कराटेकार शामिल थे। प्रतियोगिता में संत मरियम विद्यालय की टीम का नेतृत्व मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार ने किया। इस शानदार सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने प्रशिक्षक और प्रतिभागियों को बधाई दी तथा कहा कि विद्यालय प्रबंधन जल्द ही सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा। इस उपलब्धि से संत मरियम विद्यालय ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि वह न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में, बल्कि खेलों में भी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।

