मेदिनीनगर (पलामू)
शनिवार को शहर के शिवाय बुलू होटल के सभागार में जरेडा के द्वारा भारत सरकार एवं झारखंड सरकार की संयुक्त महत्वाकांक्षी योजना ऊर्जा संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के जेनरल सेक्रेटरी इंद्रजीत सिंह डिंपल, पलामू जिला व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल एवं जरेडा की ओर से उपस्थित चिरंजीव सिंह एवं जितेंद्र सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उपस्थित वक्ताओं ने प्रशिक्षण के दौरान ऊर्जा संरक्षण से संबंधित जानकारी दी .प्रशिक्षण में शामिल लोगों को बताया गया कि ऊर्जा संरक्षण के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन से कैसे बचाव किया जा सकता है. वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण के कई प्रयोग व तकनीक उपलब्ध है जिसमें सोलर, फाइव स्टार उपकरण समेत कई तकनीकी सहायता को अपनाया जा सकता है. वक्ताओं ने कहा कि 179 तकनीक के तहत इंडस्ट्रीज में जो बदलाव सरकार के द्वारा की जाएगी उससे 30 से 50% प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत होगी. कहा कि सरकार द्वारा सोलर अनुदान को घर-घर में लगाने एवं लोन उपलब्ध की सुविधा दी जा रही है. लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देनी चाहिए.
मौके पर रणजीत मिश्रा पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के राजदेव उपाध्याय, राज आलोक, अनुपम तुलस्यान चिन्मय राज समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.